इटावा जिले में नई मंडी परिसर में लगी भीषण आग : 12 दुकानें जलकर खाक

इटावा जिले में नई मंडी परिसर में लगी भीषण आग : 12 दुकानें जलकर खाक

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 03:38 PM IST

इटावा (उप्र), 23 नवंबर (भाषा) इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र स्थित नई मंडी परिसर में भीषण आग लग जाने से 12 दुकानें जलकर खाक हो गईं।

उपजिलाधिकारी सदर विक्रम राघव ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात लोगों ने नई मंडी परिसर से ऊंची लपटें उठती देख पुलिस और अग्निशमन केंद्र को सूचना दी और दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक 12 दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं।

राघव के मुताबिक इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में दुकानों में बक्सों में रखे धान, चावल, फल और सब्जियां समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी। उनका कहना था कि संबंधित व्यापारियों से जानकारी लेने के बाद वास्तविक नुकसान का आकलन किया जायेगा।

भाषा सं सलीम राजकुमार