बरेली में मोदी-योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

बरेली में मोदी-योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 10:16 PM IST

बरेली (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) बरेली जिले की आंवला पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन कुमार ने बताया कि आंवला थाना क्षेत्र के बजरिया मोहल्ले के निवासी मोहम्मद ताज (24) ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। ताज ने कथित तौर पर यह टिप्पणी तीन दिसंबर को की थी।

पुलिस ने शुक्रवार को ताज के आवास पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि