पहलगाम हमले के विरोध में बंद रहे मथुरा के बाजार
पहलगाम हमले के विरोध में बंद रहे मथुरा के बाजार
मथुरा (उप्र), एक मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं अन्य हिन्दूवादी संगठनों के आह्वान का समर्थन करते हुए मथुरा के व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को अपने प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रखे।
इस बंद को उप्र नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, अन्य व्यापारी संगठन, बार एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन व मथुरा रजिस्ट्रार लेखक संघ समेत अनेक संगठनों ने समर्थन दिया था।
इस बंद का असर मुस्लिम इलाको में भी दिखा जहां सभी बाजार बंद नजर आए। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों–डीग गेट, भरतपुर गेट, घीयामण्डी, चौक बाजार, मण्डी रामदास व मटिया गेट आदि इलाको में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल समेत हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं ने लोगों से दुकानें बंद रखने की अपील की व ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद समाप्त हो’, ‘भारत माता की जय’ व ‘भारत सरकार बदला ले’ जैसे नारे लगाए
उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहे होली गेट पर पाकिस्तान का पुतला जलाकर नारेबाजी की। उन्होंने पहलगाम हमले की भरसक भर्त्सना की व मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार ने बताया कि मथुरा बंद के दौरान शहर में पूरी तरह शांति बनी रही और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान

Facebook



