मथुरा पुलिस ने युवती के अपहरण के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया
मथुरा पुलिस ने युवती के अपहरण के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया
मथुरा (उप्र), सात जनवरी (भाषा) मथुरा जिले की पुलिस ने शनिवार को कथित तौर पर एक युवती का अपहरण कर आगरा की ओर ले जाते समय यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्तौल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता और युवक एक ही कंपनी में कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि दक्षिण दिल्ली निवासी फिरोज खां ने युवती के कंपनी से निकलते ही गेट पर पिस्तौल के बल पर कार में बैठा लिया और उसे यमुना एक्सप्रेस-वे पर ले आया।
अधिकारी ने बताया कि रास्ते में उसने युवती से अपने प्यार का इजहार करते हुए उससे भी स्वीकारोक्ति कराने का प्रयास किया, परंतु, युवती ने इंकार जारी रखा और मौका पड़ने पर राया कट के समीप किसी तरह कार से निकल कर भागने लगी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी फिरोज ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन राया थाने के गश्ती वाहन को देखकर युवती ने शोर मचाया और पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया।
एसएसपी ने बताया कि फिरोज के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक

Facebook



