मथुरा : युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
मथुरा : युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
मथुरा (उप्र),19 फरवरी (भाषा) मथुरा नगर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर पुलिस चौकी इलाके में किराये के कमरे में रह रहे एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
कृष्णानगर पुलिस चौकी प्रभारी अजय अवाना ने बताया कि भरतपुर (राजस्थान) के कुम्हेर का मूल निवासी सत्यपाल उर्फ छोटू (20) शास्त्रीनगर में किराये का एक कमरा लेकर रह रहा था। वह एक दुकान पर पिज्जा बनाने का काम करता था।
उन्होंने बताया कि शनिवार रात जब वह काम खत्म करके लौटा और सुबह उठकर बाहर नहीं निकला, तो मकान मालिक उसे उठाने पहुंचा लेकिन कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
अवाना ने बताया कि इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा जहां युवक का शव फंदे से लटक रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौकी प्रभारी ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द दिलीप धीरज
धीरज

Facebook



