कोरोना का कहर.. द्वारकाधीश मंदिर में भगवान के दर्शन की बदली व्यवस्था, नहीं ले सकेंगे परिक्रमा, प्रसाद वितरण पर रोक

मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर की परिक्रमा, प्रसाद वितरण पर रोक

  •  
  • Publish Date - January 9, 2022 / 12:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मथुरा। (भाषा) कोविड​​-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर यहां के प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर की परिक्रमा पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: 2 साल से स्थानीय निकायों में नहीं है जनप्रतिनिधियों की सरकार, सरपंच हो रहे लामबंद

मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) और कानूनी सलाहकार राकेश तिवारी ने कहा कि ‘चरणामृत’ सहित किसी भी तरह के ‘प्रसाद’ का वितरण भी बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पशुपतिनाथ धर्मशाला में अवैध रूप से चल रहा था होटल, मामले की जांच के लिये समिति गठित

तिवारी ने कहा कि मंदिर के प्रमुख ब्रजेश कुमार के निर्देशानुसार नौ जनवरी से मंदिर में प्रवेश या निकास के लिए कई द्वारों की जगह एकल मार्ग व्यवस्था का सख्ती से पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Social Media पर बदमाश गैंग, हथियारों के साथ फोटो कर रहे Upload, बदमाशों को युवा कर रहे Follow

अधिकारियों के अनुसार, मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक भक्त के लिए मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य कर दिया गया है। भगवान का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर नहीं रहने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: BJP विधायक बोले- जो तुम पर थूके…तुम उन पर थूको, जावेद हबीब के वायरल वीडियो के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल