मेरठ, दो अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोशल मीडिया पर ड्रोन से संबंधित भ्रामक और फर्जी सूचना पोस्ट करने के मामले में कुल 15 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं और इस सिलसिले में आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कुल 28 फर्जी पोस्ट चिन्हित किए, जिनमें इंस्टाग्राम पर 19, फेसबुक पर सात और एक्स पर दो पोस्ट शामिल हैं।
पुलिस ने इन मामलों में जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 15 प्राथमिकी दर्ज की हैं। इनमें थाना परतापुर में दो, परीक्षितगढ़ में तीन, जानी में दो, जबकि भावनपुर, लोहियानगर, मेडिकल, मुण्डाली, सरधना, किठौर, कंकरखेड़ा एवं टीपीनगर थानों में एक-एक मामला पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन मामलों में अब तक आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बिना पुलिस की अनुमति के ड्रोन उड़ाना और सोशल मीडिया पर उससे जुड़ी झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाना दंडनीय अपराध है।
एसएसपी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को लेकर पुलिस सतर्क है और भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत