Meerut Crime News/Image Source: IBC24
मेरठ: Meerut Crime News: मेरठ जिले के लोहियानगर क्षेत्र में पुलिस ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में एक महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लोहियानगर क्षेत्र में पुलिस ने सीमा और उसके भाई अंकित को मंगलवार को लोहियानगर टेंपो स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया।
Meerut Crime News: सूत्रों के अनुसार विगत 22 दिसंबर को हापुड़ जिले के शानू की तहरीर पर एक मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, सीमा ने शानू को फोन कर लोहियानगर मंडी के पास बुलाया और एक फ्लैट पर ले गई। सूत्रों का कहना है कि कुछ समय बाद वहां सीमा का भाई अंकित, उसका एक परिचित तथा अन्य व्यक्ति पहुंचे तथा कथित तौर पर उसका कथित अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए सात लाख रुपये की मांग की।
थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा रंगदारी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार ।#MeerutPolice#UPPolice pic.twitter.com/wjiXOW5NPm
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) December 23, 2025
Meerut Crime News: सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि पीड़ित के पास मौजूद चार हजार रुपये ले लिए गए और शेष धनराशि की व्यवस्था होने तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों के पहुंचने पर पीड़ित को बचाया गया। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया तथा मामले की जांच की जा रही है।