मेरठ के सरकारी आवासीय विद्यालय से लापता सातवीं कक्षा की तीन छात्राओं को पुलिस ने किया बरामद
मेरठ के सरकारी आवासीय विद्यालय से लापता सातवीं कक्षा की तीन छात्राओं को पुलिस ने किया बरामद
मेरठ, पांच अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी आवासीय विद्यालय की कक्षा सात में पढ़ने वाली लापता तीन छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
तीनों छात्राएं तीन अप्रैल की दोपहर बिना बताए स्कूल से कहीं चली गई थी। पूछताछ करने पर छात्राओं ने पुलिस को बताया कि विद्यालय में मोबाइल चलाने पर उन्हें डांटा गया था, जिसके कारण वे डर के मारे वहां से भाग गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन तांबा ने स्कूली छात्राओं के बरामद होने की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि थाना सरूरपुर क्षेत्र के एक सरकारी आवासीय स्कूल की सातवीं कक्षा की तीन छात्राएं जो कि आपस में दोस्त थी। बिना किसी को कुछ बताएं स्कूल से कहीं चली गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि तीनों ही छात्राओं को शुक्रवार देर रात बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि तीनों ही छात्राएं अपने परिचितों के घर से बरामद हुई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के आदेश के उपरांत तीनों बच्चियों को उनके परिचितों के सुपुर्द किया गया है। तीनों का मेडिकल भी कराया गया है।
पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि वो नाराज होकर स्कूल से चली आई थी, और अपने परिचित के यहां आकर रुकी थी।
जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने शनिवार को बताया कि उनके द्वारा घटना की जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल व अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह की संयुक्त जांच समिति के द्वारा जांच कराई गई थी।
इस समिति द्वारा चार अप्रैल को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जांच रिपोर्ट में गंभीर अनियमितता, शिथिल पर्यवेक्षण व लापरवाही का दोषी पाते हुए कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रभारी वार्डन रीना, पूर्णकालिक शिक्षिका बिन्दिया की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए उन दोनो के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दर्ज करायी जा रही है।
जिलाधिकारी के अनुसार इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है।
भाषा सं जफर रंजन
रंजन

Facebook



