मेरठ: गोकशी मामले से जुड़े दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
मेरठ: गोकशी मामले से जुड़े दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
मेरठ, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ में गोकशी की घटना से जुड़े एक मामले में पुलिस पर गोली चलाने के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर को आसिफाबाद चौकी क्षेत्र में एक मकान में गोकशी की सूचना मिलने पर एक टीम वहां पहुंची, जांच के दौरान वहां से करीब 10 किलोग्राम गोमांस बरामद हुआ।
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में उपनिरीक्षक रजनीकांत की तहरीर पर परीक्षितगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने मामले में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें फारुख, नजाकत, अरशद, शाहरुख, रज्जाक, उसका बेटा उस्मान तथा रज्जाक की पत्नी शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपी रज्जाक और उस्मान ने गोकशी में इस्तेमाल हथियार झब्बापुरी के जंगल में छिपाए जाने की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि देर रात पुलिस टीम जब दोनों को बरामदगी के लिए लेकर गई, तो आरोपियों ने हथियारों के नीचे छिपाए गए तमंचे निकालकर पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें रज्जाक के बाएं पैर और उस्मान के दाहिने पैर में गोली लगी और दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा सं जफर शोभना जोहेब
जोहेब

Facebook



