मेरठ में चलती बस में छात्रा को गोली मारकर युवक फरार, हालत गंभीर

मेरठ में चलती बस में छात्रा को गोली मारकर युवक फरार, हालत गंभीर

मेरठ में चलती बस में छात्रा को गोली मारकर युवक फरार, हालत गंभीर
Modified Date: January 13, 2023 / 05:57 pm IST
Published Date: January 13, 2023 5:57 pm IST

मेरठ (उप्र) 13 जनवरी (भाषा) मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मवाना थाना इलाके में शुक्रवार की दोपहर एक युवक ने कक्षा 11 की एक छात्रा को चलती बस में गोली मार दी और फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल छात्रा को गंभीर स्थिति में मेरठ में भर्ती कराया गया है।

मवाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) उदय प्रताप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुक्रवार की दोपहर स्‍थानीय कृषक इंटर कॉलेज की एक छात्रा (उम्र करीब 16 वर्ष) छुट्टी होने के बाद मवाना नगर से एक निजी बस में बैठकर अपने घर लौट रही थी।

उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक बस जब निलौहा पहुंची तब वहां बस रुकवाकर 17-18 वर्षीय एक युवक उसमें चढ़ गया और चलती बस में ही तमंचा निकालकर छात्रा को गोली मार दी।

 ⁠

सिंह ने बताया कि गोली छात्रा के कंधे में लगी और वह गिर पड़ी जबकि युवक तमंचा लहराते हुए बस से उतरकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

सिंह ने बताया कि घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची मवाना पुलिस ने घायल छात्रा को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावर युवक की तलाश में नाबेबंदी की, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा।

सीओ ने बताया कि हमलावर युवक की शिनाख्त हस्तिनापुर स्थित एक संस्थान के आईटीआई छात्र राजन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में