Meerut Saurabh Murder Case: मर्चेंट नेवी अफसर हत्याकांड में बड़ा खुलासा! पड़ा पुलिस का डंडा तो आरोपियों ने उगले सारे राज, मुस्कान की मां बोली- कातिल बेटी को फांसी दो

Meerut Saurabh Murder Case: पुलिस पूछताछ में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं।

Meerut Saurabh Murder Case: मर्चेंट नेवी अफसर हत्याकांड में बड़ा खुलासा! पड़ा पुलिस का डंडा तो आरोपियों ने उगले सारे राज, मुस्कान की मां बोली- कातिल बेटी को फांसी दो

Meerut Saurabh Murder Case | Source : IBC24 File Photo

Modified Date: March 20, 2025 / 10:33 am IST
Published Date: March 20, 2025 9:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।
  • आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं।
  • मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा कि सौरभ को इंसाफ मिलना चाहिए।

मेरठ। Meerut Saurabh Murder Case: यूपी के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को सीमेंट के घोल से भरे एक बड़े नीले टब में छिपा दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसके बाद एक के बाद एक कई राज खुलते जा रहे हैं।

read more: Nagpur Violence Bangladesh Connection: नागपुर हिंसा का बांग्लादेश से कनेक्शन! सोशल मीडिया पर मिली दंगे भड़काने की धमकी, जांच में हुआ बड़ा खुलासा 

मुस्कान और उनके प्रेमी ने खोले राज

बता दें कि पुलिस पूछताछ में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं। मुस्कान ने पुलिस को बताया है कि वो पिछले साल नवंबर से ही अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने की प्लानिंग में लग गई थी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या को कैसे अंजाम देने है और हत्या के बाद सौरभ के शव को कैसे ठिकाने लगाना है, इसी फुल प्रूफ प्लानिंग भी की थी। सौरभ की हत्या के लिए मुस्कान ने दो नए चाकू भी खरीदे थे। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि उसने जानबूझकर सौरभ से झूठ बोला और कहा कि मुझे एंजाइटी रहती है, नींद नहीं आती। इसके बाद सौरभ उसे डॉक्टर के पास ले गया, जहां मुस्कान ने डॉक्टर को गुमराह करके नींद की गोलियां ली। उसने बाद में इसी गोली का इस्तेमाल सौरभ पर किया था।

 ⁠

आरोपियों को फांसी होगी चाहिए: मुस्कान के माता-पिता

जब सारे राज कागज की पन्नों की तरह खुल गए तब मुस्कान के परिजनों ने भी उसका साथ छोड़ दिया। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा कि सौरभ को इंसाफ मिलना चाहिए। मुस्कान और साहिल को फांसी मिलनी चाहिए। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि हमारा दामाद हीरा था। हमें सौरभ के लिए इंसाफ चाहिए। दोनों ने ही मुस्कान से अपना रिश्ता भी खत्म कर दिया है और इस बात का ऐलान भी कर दिया है। प्रमोद और कविता ने कहा कि अब वो सौरभ को इंसाफ दिलाने के लिए ही लड़ाई लड़ेंगे और नाती पीहू पर मुस्कान का साया नहीं पड़ने देंगे।

क्या है हत्या की पूरी कहानी?

दरअसल सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तौगी की मुलाकात 2016 में हुई थी। दोस्ती के बाद प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, सौरभ के परिवार ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया और उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया। इसके बाद सौरभ मर्चेंट नेवी में नौकरी करने के लिए लंदन चला गया, लेकिन बाद में उसे बैकरी शॉप में काम करना पड़ा। वह महीने-दो महीने में मेरठ लौटता था।

जन्मदिन पर घर आया था पति

इस बीच, 2019 में मुस्कान की मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और उन्होंने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ लौटा। उसी रात, डिनर में मुस्कान ने उसके खाने में नशे की दवा मिला दी। जब सौरभ बेहोश हो गया, तो साहिल शुक्ला घर में घुस आया और दोनों ने मिलकर मीट काटने वाले चाकू से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, वे शव को बाथरूम में ले गए, जहां साहिल ने सौरभ की गर्दन और दोनों हाथ काट दिए।

ऐसे लगाया लाश को ठिकाने

पहले उन्होंने शव को एक बैग में पैक किया, लेकिन बाद में योजना बदल गई। अगले दिन, वे बाजार से एक बड़ा नीला ड्रम और सीमेंट के कट्टे खरीदकर लाए। लाश को ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया, ताकि किसी को कोई शक न हो। हत्या के बाद दोनों शिमला चले गए और वहां मंदिर में शादी कर ली। शिमला से लौटने के बाद, मुस्कान ने अपने पिता को इस हत्याकांड की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा। पुलिस ने ड्रिल मशीन की मदद से शव को सीमेंट से बाहर निकाला और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years