Watch Video: कार को तोड़ा..चालक को पीटा, बीच सड़क कांवरियों का तांडव, मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में उड़ाई कानून व्यवस्था की धज्जियां

Kanwarias created a ruckus in the middle of the road: आपको बता दें कि यह वीडियो मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है। जहां पर रॉन्ग साइड से आ रही कार ने टक्कर मारकर कावड़ियों की कांवड़ खंडित कर दी। कार में 4 लोग मौजूद थे। फिर क्या था कांवरियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की।

Watch Video: कार को तोड़ा..चालक को पीटा, बीच सड़क कांवरियों का तांडव, मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में उड़ाई कानून व्यवस्था की धज्जियां
Modified Date: July 26, 2024 / 06:16 pm IST
Published Date: July 26, 2024 6:15 pm IST

नईदिल्ली: Watch Video, सावन का महीना चल रहा है, देशभर में कांव​ड यात्राओं का दौर भी जारी है। इस समय आपको ज्यादातर सड़कों पर कांवरिया जल लेकर पैदल चलते हुए दिखाई देते हैं। वहीं इस दौरान भीड़भाड़ के कारण सड़कों पर घटनाएं और दुर्घटनाएं होना भी स्वाभाविक है। इसी बीच एक हाईवे का वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग कार में तोड़फोड़ और एक शख्स की पिटाई करते भी नजर आ रहे हैं। लेकिन हद तो इस बात की है कि पुलिस और अधिकारियों की उपस्थिति में इस तरह के कृत्य करना कानून और व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।

आपको बता दें कि यह वीडियो मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है। जहां पर रॉन्ग साइड से आ रही कार ने टक्कर मारकर कावड़ियों की कांवड़ खंडित कर दी। कार में 4 लोग मौजूद थे। फिर क्या था कांवरियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान 3 साथी फरार हो गए और मुल्ला जी हाथ आ गए। इन्हे कांवरियों ने इतना पीटा कि कपड़े तक फाड़ डाले।

read more: स्मृति और रेणुका चमकी, बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर भारत एशिया कप फाइनल में

वहीं एक और वीडियो में देखा जा रहा है कि मजिस्ट्रेट साहब खड़े हैं, थानेदार खड़े हैं और ढेर सारे पुलिस के जवान खड़े हैं। फिर भी कांवरिया गाड़ी की छत पर चढ़ते हैं और “बोल बम” के नारे लगाते हुए बारिश के बीच माहौल को गर्म कर रहे हैं। जाहिर है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह कावड़ यात्रा कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रही है।

अब इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक युजर ने लिखा ‘कांवड़ियों की वजह से सड़कों पर आतंक फैला है, घर से निकलने से पहले लोगों को अपनी जान का ख्याल रखना चाहिए।

read more: कमला हैरिस ने नेतन्याहू से गाजा में विनाशकारी युद्ध समाप्त करने का आग्रह किया

वहीं एक दूसरा युजर लिख रहा है ‘कोई भी जानबूझकर खंडित नहीं करता है। लेकिन कांवड़ियों का तांडव गैरकानूनी है।’ इस पर मेरठ पुलिस का रिएक्शन भी आया है। जिसमें कहा गया है कि ‘थाना परतापुर पुलिस मौके पर है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।’

read more:  IND vs BAN Women’s Asia Cup : दांबुला में आया मंधाना और शेफाली का तूफान, रिकॉर्ड जीत के साथ एशिया कप के फ़ाइनल में पहुंचा भारत

read more:  सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश भजपा में ‘मतभेद’ पर कसा तंज, उप मुख्यमंत्री मौर्य को बताया ‘मोहरा’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com