Meerut News: शव की चिता से निकाले अधजले अंग, फिर तांत्रिक करने लगा ये भयानक कांड, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Meerut News: शव की चिता से निकाले अधजले अंग, फिर तांत्रिक करने लगा ये भयानक कांड, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Meerut News/Image Source: IBC24
- जलती चिता से शव के अंग निकला तांत्रिक,
- तंत्र क्रिया करते चेले को ग्रामीणों ने पकड़ा,
- दो को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार,
मेरठ: Meerut News: जिले के किठौर क्षेत्र के अजराड़ा गांव में शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के श्मशान घाट पर एक जलती चिता से शव के अधजले अंग निकालकर तांत्रिक क्रिया करते दो लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस घिनौनी घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
अजराड़ा निवासी गजेंद्र पुत्र बीरपाल की हत्या हाल ही में दिल्ली में कर दी गई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया जहां देर रात श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि देने के बाद परिवार और ग्रामीण श्मशान से लौट गए। कुछ देर बाद जंगल की ओर गए कुछ ग्रामीणों ने देखा कि तीन संदिग्ध लोग चिता से शव के अधजले अंग निकाल रहे हैं और उसी आग पर एक बर्तन में चावल पकाने की तैयारी कर रहे हैं। यह देखकर उन्होंने तुरंत गांव में सूचना दी। ग्रामीणों के पहुंचते ही दो आरोपियों को पकड़ लिया गया जबकि एक मौके से फरार हो गया।
Meerut News: पकड़े गए आरोपी बलजीत पुत्र हरिकिशन जो स्वयं को तांत्रिक बताता है, इमरान, बलजीत का चेला वहीं तीसरा आरोपी शौकीन मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बलजीत व इमरान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
- जंगल में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप! कॉलेज के बाहर से उठा ले गए… फिर जंगल में बारी-बारी बनाया हवस का शिकार, पीड़िता को अकेले छोड़कर भाग गई सहेली
- दीपावली से पहले महिलाओं के लिए खुशखबरी, सीएम मोहन यादव आज लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त करेंगे ट्रांसफर, जानें कितने पैसे आएंगे खाते में
- अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर के महंत राम मिलन दास की संदिग्ध मौत! सीएम योगी से थे करीबी संबंध, खाना खाते ही मुंह से झाग, फिर… नौकरानी गायब

Facebook



