Wife Threatens to Husband: ‘सौरभ की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी’ पत्नी की धमकी के बाद दहशत में पति, थाने पहुंचकर बताई करतूत
Wife Threatens to Husband: 'सौरभ की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी' पत्नी की धमकी के बाद दहशत में पति, थाने पहुंचकर बताई करतूत | Saurabh Rajput Latest News Today
Wife Threatens to Husband: 'सौरभ की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी' / Image Source: Grok AI Generated
- पत्नी ने धमकी दी- "सौरभ की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी"
- घायल पति ने पुलिस से शिकायत की
- सौरभ हत्याकांड का असर- सोशल मीडिया पर मीम्स
मेरठ: Saurabh Rajput Latest News Today सौरभ हत्याकांड मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आरोपी मुस्कान और आशिक की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक कई राज खुल रहे हैं। लेकिन इस घटना ने समाज पर ऐसा असर डाला कि सोशल मीडिया पर नीले ड्रम और सीमेंट की बोरी के मीम्स बनाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर मामूली बहस में पत्नियां अपने पति को मारकर नीले ड्रम में भर देने की धमकी दे रही है। जी हां ऐसा हुआ है और वो भी मेरठ मे ही। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
Saurabh Rajput Latest News Today मिली जानकारी के अनुसार मेरठ में रहने वाले एक दंपति का बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि पत्नी ने अपने पति सिर ईंट से फोड़ दिया और उसका हाल सौरभ की तरह करने की धमकी दे डाली। पत्नी ने अपने पति को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो काटकर ड्रम में भर दूंगी। घायल पति थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया। वहीं पत्नी इन आरोपों को झूठा बता रही है।
मेरठ के कंकड़खेड़ा क्षेत्र में हाईवे स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी आए दिन उसके साथ झगड़ा करती है। कई बार मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव कराया। रविवार रात युवक शराब पीकर घर पहुंचा तो किसी बात पर पत्नी से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि पत्नी ने उसके हाथ में दांतों से काट खाया और गहरा घाव कर दिया। इसके बाद जब युवक सो गया तो सुबह पत्नी ने उसे खींचकर उठाया। युवक ने विरोध किया तो आरोप है कि पत्नी ने धमकी दे डाली कि नींद नहीं टूटी तो सिर में ईंट मार देगी। युवक दोबारा सो गया तो आरोप है कि पत्नी ईंट लेकर आई और पति के सिर में मारकर उसे घायल कर दिया। युवक के चेहरे पर नाखून के भी निशान थे। आरोप है कि हंगामा होने पर पत्नी ने धमकी दी कि अगर हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे ब्रह्मपुरी में हुए हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी।
बता दें कि पिछले तीन मार्च को मेरठ में मुस्कान रस्तोगी नाम की एक पत्नी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत को चाकुओं के वार से मौत के घाट उतार दिया था। मुस्कान-साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े करके उनको नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में पैक कर सीमेंट से सील कर दिया था। इस घटना ने देश भर में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मुस्कान-साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों जेल में हैं।

Facebook



