उप्र के भदोही में नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर बलात्कार

उप्र के भदोही में नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर बलात्कार

उप्र के भदोही में नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर बलात्कार
Modified Date: December 15, 2024 / 01:07 pm IST
Published Date: October 24, 2024 1:08 am IST

भदोही (उप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 साल की दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

लड़की की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 15 अक्टूबर को उसकी बेटी घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

क्षेत्र अधिकारी अजय कुमार चौहान ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि उसी गांव का सोनू बिंद भी उसी दिन से लापता है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अगले दिन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और उसकी तलाश शुरू कर दी गई।

चौहान ने बताया कि 17 अक्टूबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर लड़की को माधोसिंह रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया और उसकी मेडिकल जांच के बाद उसका बयान लिया गया।

उन्होंने बताया कि दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद प्राथमिकी में बलात्कार की धारा के साथ-साथ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधान भी जोड़े गए। आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा सं. जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।