उत्तर प्रदेश के मथुरा में नाबालिग लड़की की तालाब में डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में नाबालिग लड़की की तालाब में डूबने से मौत

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 08:53 PM IST

मथुरा, दो दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक नाबालिग लड़की की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने राया थानाक्षेत्र के गोपाल बाग की रहने वाली लड़की का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

थाना प्रभारी रवि भूषण शर्मा ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई, जब गढ़ी गोपाल बाग निवासी 17 वर्षीय लड़की सब्जी लाने की बात कहकर बाजार के लिए निकली थी।

उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने तालाब में लड़की के डूबने की घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को बाहर निकलवाया।

पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि लड़की पैर फिसलने से तालाब में गिर गयी और डूबने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होने की पुष्टि के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

भाषा सं जफर रवि कांत जितेंद्र

जितेंद्र