सहारनपुर के बालिका संरक्षण गृह से नाबालिग किशोरी लापता

सहारनपुर के बालिका संरक्षण गृह से नाबालिग किशोरी लापता

सहारनपुर के बालिका संरक्षण गृह से नाबालिग किशोरी लापता
Modified Date: June 24, 2025 / 01:19 pm IST
Published Date: June 24, 2025 1:19 pm IST

सहारनपुर (उप्र), 24 जून (भाषा) सहारनपुर जिले के जनकपुरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला पुष्पांजलि विहार स्थित बालिका संरक्षण गृह से एक किशोरी लापता हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, किशोरी के लापता होने की खबर सोमवार को मिली। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि थाना जनकपुरी में बालिका गृह की अधीक्षक सुलेखा ने एक किशोरी (17) के लापता होने की तहरीर दी है।

जैन ने कहा कि तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि अधीक्षक ने अपनी तहरीर में किशोरी के अपहरण की आशंका जताते हुए, किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण संबंधी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक जांच की मांग की है।

 ⁠

जैन ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है ताकि किशोरी का कोई सुराग मिल सके।

भाषा सं आनन्द

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में