बिजनौर में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बिजनौर में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बिजनौर (उप्र), 25 मई (भाषा) बिजनौर जिले में मंडावली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर उसके एक रिश्तेदार द्वारा बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता 21 मई को एक विवाह समारोह में गई थी, तभी उसका दूर के रिश्ते का एक चचेरा भाई बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और उसने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।
थाना मंडावली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रविंद्र कुमार ने बताया कि पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) कानून और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द मनीषा सिम्मी
सिम्मी

Facebook



