मैनपुरी (उप्र), 17 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना इलाके के एक गांव में 16 वर्षीया एक नाबालिग किशोरी के साथ उसी के गांव के एक युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। सोमवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम की है। उन्होंने बताया कि घर लौटने के बाद किशोरी ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि पीड़ित किशोरी के पिता ने रविवार को 20 वर्षीय आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि नाबालिग जब खेत में गयी थी तभी युवक ने उसे रोका और उसके साथ कथित दुष्कर्म किया और उसे धमकी भी दी।
उन्होंने कहा कि युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन