UP Crime News: नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
UP Crime News: मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया गया।
Rajasthan Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- जफ्फरनगर जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म।
- आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर दिया वारदात को अंजाम।
- पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरोपी युवक नईम अहमद (22) को सोमवार शाम ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
UP Crime News: उन्होंने बताया कि, जब पीड़िता घर पर अकेली थी तो नईम वहां पहुंचा तथा नाबालिग को बहला-फुसला कर कहीं और ले गया, जहां उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। शाहपुर थाना प्रभारी जय सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रासंगिक प्रावधानों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Facebook



