ATM Withdrawal Charges Increased: अकाउंट होल्डर्स को झटका.. बढ़ा ATM से पैसे निकालने का चार्ज, 3 ट्रांजेक्‍टशन के बाद कटेगा इतना पैसा

अगर ग्राहक MAB बनाए रखने में नाकाम रहते हैं, तो उन पर पेनाल्टी लगेगी, जिसकी दर बैंक समय-समय पर तय करेगा।

ATM Withdrawal Charges Increased: अकाउंट होल्डर्स को झटका.. बढ़ा ATM से पैसे निकालने का चार्ज, 3 ट्रांजेक्‍टशन के बाद कटेगा इतना पैसा

ICICI Bank increased the transaction charge from ATM || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 12, 2025 / 02:43 pm IST
Published Date: August 12, 2025 2:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 🔹 ATM निकासी पर बढ़े चार्जेस से ग्राहक परेशान।
  • 🔹 1 अगस्त 2025 से नियमों में बड़ा बदलाव लागू।
  • 🔹 मेट्रो शाखाओं में MAB अब ₹50,000 अनिवार्य।

ICICI Bank Increased ATM Withdrawal Charges: मुंबई: निजी क्षेत्र के बैंकिंग संस्थान आईसीआईसीआई ने अपने बचत खता के खाताधारकों को बड़ा झटका दिया है। यह झटका एटीएम से नकद निकासी के एवज में लगने वाले चार्ज से जुड़ा है।

READ MORE: Gold-Silver Price Today: आज सस्ता हुआ सोना, किंतु चांदी ने लगाई लंबी छलांग, जानिए आज के ताजा रेट

क्या है बैंक से जुड़े नए नियम?

बिजनेस पोर्टल फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक़ आईसीआईसीआई बैंक ने अपने नए सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए कई सर्विस चार्जेस में इजाफा कर दिया है। ये बदलाव 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुके हैं। इन बढ़े हुए सर्विस चार्जेस का सीधा असर ATM का इस्तेमाल करने, ब्रांच में कैश डिपॉजिट करने या निकालने, मिनिमम बैलेंस की जरूरत समेत कई बैंकिंग सर्विसेज पर पड़ रहा है। फाइनेंशिल एक्सप्रेस के मुताबिक़ ऐसे में अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं, तो इन नए नियमों को ध्यान से समझना जरूरी है ताकि बेवजह का एक्स्ट्रा चार्ज देने से बचा जा सके।

 ⁠

READ ALSO: एक्स, ग्रोक को शीर्ष ऐप में शामिल नहीं करने पर एप्पल पर मुकदमा कर सकते हैं मस्क

ICICI Bank Increased ATM Withdrawal Charges: ICICI बैंक ने 1 अगस्त 2025 या उसके बाद खोले गए नए सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (MAB) में कई गुना बढ़ोतरी कर दी है। MAB का मतलब है-एक महीने के हर दिन के अंत में आपके अकाउंट में मौजूद बैलेंस का औसत। अब मेट्रो और अर्बन ब्रांच में ग्राहकों को हर महीने कम से कम 50,000 रुपये का MAB बनाए रखना होगा। सेमी-अर्बन ब्रांच में यह सीमा 25,000 रुपये और ग्रामीण शाखाओं के लिए 10,000 रुपये रखी गई है. यह लिमिट पहले की तुलना में कई गुना अधिक हैं। अगर ग्राहक MAB बनाए रखने में नाकाम रहते हैं, तो उन पर पेनाल्टी लगेगी, जिसकी दर बैंक समय-समय पर तय करेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown