धान काटने के बहाने नाबालिग को खेत में ले गया, फिर अकेले में पाकर लूट की आबरू
Minor raped in paddy field : धान काटने के बहाने नाबालिग को खेत में ले गया, फिर अकेले में पाकर लूट की आबरू
अमेठी : Amethi Rape case : अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 12 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ किशोरी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़िता के पिता द्वारा पीपरपुर पुलिस थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी बेटी घर पर थी, जिसे गांव का ही आरोपी युवक धान काटने के बहाने खेत में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया।
घटना 10 नवंबर की है। थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Facebook



