फांसी पर लटकता मिला लापता युवक का शव

फांसी पर लटकता मिला लापता युवक का शव

फांसी पर लटकता मिला लापता युवक का शव
Modified Date: May 5, 2025 / 11:32 am IST
Published Date: May 5, 2025 11:32 am IST

अमेठी (उप्र), पांच मई (भाषा) अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में एक युवक का शव सोमवार सुबह पेड़ पर फांसी से लटकता मिला। उसके परिजन ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जामो थाना क्षेत्र के जगेश्वर गंज गांव के निवासी गया प्रसाद (28) का शव गांव के निकट जंगल में पेड़ से लटकता मिला है।

उन्होंने बताया कि मृतक युवक के पिता मातादीन का कहना है कि उनका बेटा शौच के लिए चार अप्रैल की शाम करीब छह बजे गया था। उन्होंने कहा कि काफी देर तक नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गयी मगर उसका पता नहीं लगा। आज सुबह गया प्रसाद का शव गांव से कुछ दूरी पर जंगल में एक पेड़ पर फांसी से लटकता पाया गया।

 ⁠

माता दीन का दावा है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है और उसकी गला दबाकर हत्या करके शव को फांसी से लटका दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में