मॉक ड्रिल उप्र को हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : योगी

मॉक ड्रिल उप्र को हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : योगी

मॉक ड्रिल उप्र को हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : योगी
Modified Date: January 23, 2026 / 11:44 pm IST
Published Date: January 23, 2026 11:44 pm IST

लखनऊ, 23 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आज़ादी के आंदोलन के दौरान ‘राष्ट्र प्रथम’ का भाव देश को दिया था और उसी भावना के अनुरूप उन्होंने भारत की स्वाधीनता के लिए आज़ाद हिंद फौज का गठन किया।

योगी ने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से आज भारत माता के महान सपूत और स्वाधीनता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पावन जयंती ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाई जा रही है।

इस अवसर पर नेताजी के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह शानदार मॉक ड्रिल प्रदेश को हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आपातकालीन स्थिति में बचाव एवं जागरूकता के लिए आयोजित ब्लैकआउट मॉक ड्रिल के दौरान यह बात कही।

योगी ने कहा कि ‘प्रथम’ का भाव नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आज़ादी के आंदोलन के दौरान देश को दिया था। उसी भावना के अनुरूप उन्होंने भारत की स्वाधीनता के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया। भारत की नारी शक्ति के सामर्थ्य को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई ब्रिगेड का गठन कर देश को उस समय ही महिला शक्ति की ताकत से अवगत कराया था।

उन्होंने कहा कि भारत के अंदर हो या विदेश में, जहां-जहां नेताजी रहे, उन्होंने भारत की आज़ादी के लिए जो योगदान दिया, हर भारतवासी उसके प्रति कृतज्ञ है और एक राष्ट्रनायक के रूप में उन्हें सम्मान देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह मॉक ड्रिल हम सभी को सम और विषम परिस्थितियों के प्रति हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा देता है। युद्धकाल हो या शांति काल, आपदा हो या आकस्मिक दुर्घटना हर स्थिति में ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ के रूप में नागरिक सुरक्षा संगठन की भूमिका को समाज ने निर्विवाद रूप से स्वीकार किया है। इसी महत्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सभी 75 जनपदों में नागरिक सुरक्षा संगठन का गठन किया गया।

भाषा

जफर

रवि कांत


लेखक के बारे में