महिला ने दर्ज कराई थी छेड़खानी का केस, आरोपी ने बीच बाजार में काट दी पीड़िता की नाक

Molestation accused chops off nose of woman who filed complaint

महिला ने दर्ज कराई थी छेड़खानी का केस, आरोपी ने बीच बाजार में काट दी पीड़िता की नाक

school bus accident

Modified Date: April 4, 2023 / 08:51 pm IST
Published Date: April 4, 2023 8:32 pm IST

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला की आरोपी ने धारदार हथियार से नाक काट दी, जिससे वह बेहोश गयी। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) संजीव बाजपेई ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि थाना खुटार के खमरिया गांव में रहने वाले राजेश कुमार ने तीन वर्ष पूर्व गांव में ही रहने वाली एक महिला से छेड़छाड़ की थी जिसकी प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Read More : इन पांच राशियों के जीवन में होंगे बड़े बदलाव, पूरे एक साल तक चमकेगी किस्मत, रोजगार और व्यापार में होगी तरक्की

उन्होंने बताया कि इसी रंजिश के चलते सोमवार की शाम जब महिला बाजार से कुछ खरीदारी करने जा रही थी, तभी राजेश कुमार वहां पहुंच गया और दरांती (गेहूं काटने वाली हंसीआ) से महिला की नाक काट दी ।

 ⁠

Read More : Chunavi Chaupal in Jawad: विधायक से मंत्री बन गए नेता जी लेकिन पूरा नहीं कर पाए जनता की आस, क्या जावद में जीत का पंच लगा पाएगी भाजपा? 

बाजपेई ने बताया कि इस हमले से महिला बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ी। सूचना पर परिजन महिला के पास पहुंचे और कटी हुई नाक तथा महिला को लेकर थाने गए जिसके बाद थाना खुटार पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।