उप्र: मुरादाबाद में नाले में गिरे कांस्टेबल का शव बरामद

उप्र: मुरादाबाद में नाले में गिरे कांस्टेबल का शव बरामद

उप्र: मुरादाबाद में नाले में गिरे कांस्टेबल का शव बरामद
Modified Date: August 13, 2025 / 01:49 pm IST
Published Date: August 13, 2025 1:49 pm IST

मुरादाबाद (उप्र), 13 अगस्त (भाषा) मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में पुलिस कांस्टेबल के नाले में गिरने की घटना के एक दिन बाद बुधवार को उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद निवासी कांस्टेबल मोनू कुमार (32) डिलारी थाने में तैनात था।

उसके अनुसार, कुमार मंगलवार शाम रामगंगा नदी के पास गश्त पर था और कुछ मछुआरों को उफान पर आए इस नाले में मछली पकड़ता देख उन्हें खतरे के बारे में आगाह करने लगा।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि इसी दौरान पैर फिसलने से वह नाले में गिर गया और तेज प्रवाह के साथ बह गया।

सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुंवर आकाश सिंह ने, ‘‘बुधवार सुबह कुमार का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।’’

भाषा सं जफर मनीषा खारी

खारी


लेखक के बारे में