Moradabad News: ‘मदर्स डे’ नहीं आता तो ‘मां’ की मौत की नहीं लगती भनक, विश करने के लिए कॉल किया तो उड़े होश
Moradabad News: 'मदर्स डे' नहीं आता तो 'मां' की मौत की नहीं लगती भनक, विश करने के लिए कॉल किया तो उड़े होश
Moradabad News/ Image Credit: IBC24 File
- मदर्स डे पर फ्लैट में अकेली रह रही एक बुजुर्ग मां ने तोड़ा दम
- 2014 में पति सतपाल सिंह की सड़क हादसे में हुई थी मौत
- उनका एक बेटा लन्दन में, दूसरा दिल्ली में करता है जॉब
- नोएडा में रह रही बेटी ने मदर्स डे विश करने के लिए किया था कॉल
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। देशभर में कल मदर्स डे मनाया गया। सभी लोगों ने अपने-अपने अंदाज में अपनी मांताओं को विश किया। किसी ने इस दिन को खास बनाने की मां की पसंद का खाना बनाया तो किसी ने सप्राइज दिया। इस खास दिन का विश करने के लिए जब एक बेटी ने अपनी मां को कॉल किया तो उसे पता चला की 11 वर्ष से अपार्टमेंट में अकेली रह रही बुजुर्ग माँ की तो कई दिन पहले मौत हो चुकी है। मदर्स डे पर फ्लैट में अकेली रह रही एक बुजुर्ग मां ने दम तोड़ दिया।
Read More: Virat kohli Test Retirement: विराट कोहली ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, इंस्टाग्राम पर किया भावुक पोस्ट
बता दे कि, बुजुर्ग अनीता देवी अपार्टमेंट में अकेली रहती थी। 2014 में पति सतपाल सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद महिला अकेली ही रहती थी। उनका एक बेटा लन्दन में सॉफ्टवेयर इंजिनियर है तो वहीं, दूसरा दिल्ली की कंपनी में जॉब करता है। बेटी की नोएडा में शादी हुई है। बेटी ने जब माँ को विश करने को कॉल किया तो कॉल नहीं उठी। काफी बार कॉल करने पर भी जवाब नहीं मिला तो बेटी ने नज़दीक रहने वाले रिश्तेदार को भेजा। दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना मिलने पर मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम भी बुलाई। इसके बाद पुलिस ने कारपेंटर को बुलाकर दरवाजा खुलवाया।
Read More: TI साहब की गुंडागर्दी.. इस बात का विरोध करने पर युवक को घसीटते हुए लाया थाने, बचाने आई पत्नी के साथ की ऐसी हरकत, सामने आया वीडियो
जब पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि, बुजुर्ग अनीता मृत अवस्था में सोफे पर पड़ी थीं। उनके हाथ के पास ही फर्श पर टीवी का रिमोड पड़ा था, जबकि कुछ ही दूरी पर मोबाइल रखा था। पुलिस ने पूरे फ्लैट की वीडियोग्राफी कराई और फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। दोनों बेटे और बेटी को भी मामले की सूचना दी गई। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। वहीं, परिवार के लोगों से पूछताछ में पता चला कि अनीता बीपी की मरीज थीं।

Facebook



