Virat kohli Test Retirement: विराट कोहली ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, इंस्टाग्राम पर किया भावुक पोस्ट

Virat kohli Test Retirement: विराट कोहली ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, इंस्टाग्राम पर किया भावुक पोस्ट

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 11:58 AM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 12:25 PM IST

BCCI Exposed on Virat Kohli Retirement: BCCI के इस फैसले ने विराट कोहली को संन्यास लेने पर कर दिया था मजबूर? mage Source: Virat Kohli Instagram

HIGHLIGHTS
  • विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
  • रोहित शर्मा के बाद अब कोहली का संन्यास
  • कोहली ने 9,200+ रन, 30 शतक और 7 दोहरे शतक के साथ छोड़ी टेस्ट पिच

नई दिल्ली: Virat kohli Test Retirement खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिया है। बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दोनों खिलाड़ियों ने ऐसे समय पर संन्यास का ऐलान किया है जब आगामी दिनों में टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है।

Read More: Uttar Pradesh News: युवक ने की पत्नी और दो बेटियों की हत्या, फिर खुद झूला फांसी के फंदे पर, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

बात करें विराट कोहली के टेस्ट करियर की तो उन्होंने 2011 में डेब्यू किया था और कोहली पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति पैशन ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है। टेस्ट में 9,000 से अधिक रन और 30 शतकों के साथ, कोहली की क्रीज पर मौजूदगी किसी आइकॉनिक खिलाड़ी से कम नहीं है।

 

बता दें कि हाल ही में ये खबर आई थी कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली ने भी बीसीसीआई के सामने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की पेशकश की थी। कोहली ने अपनी बात बीसीसीाई को बता दी थी जिसके बाद भारतीय बोर्ड (BCCI on Kohli) कोहली को मनाने में लगा हुआ है। हालांकि आंबाती रायडू, नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्होंने फिलहाल संन्यास न लेने की अपील की थी। लेकिन आज विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर ​ही दिया।

Read More: Balod Crime News: चोरी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 19 अलग अलग जगहों पर दिया था वारदात को अंजाम

 

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया?

कोहली ने व्यक्तिगत कारणों और नई शुरुआत के संकेत देते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। हालांकि उन्होंने वनडे और T20 को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

विराट कोहली का टेस्ट करियर कब शुरू हुआ था?

कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

विराट कोहली ने कितने टेस्ट मैच खेले और कितने रन बनाए?

113 टेस्ट मैचों में कोहली ने 9,200 से ज्यादा रन बनाए, जिनमें 30 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं।

क्या विराट कोहली वनडे और T20 खेलते रहेंगे?

फिलहाल कोहली ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। वनडे और T20 को लेकर उन्होंने कोई घोषणा नहीं की है।

विराट कोहली का टेस्ट संन्यास इंस्टाग्राम पर कैसे घोषित हुआ?

कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली और फैंस को धन्यवाद कहा।