अमरोहा में दो बेटियों की हत्या कर मां ने आत्महत्या का प्रयास किया

अमरोहा में दो बेटियों की हत्या कर मां ने आत्महत्या का प्रयास किया

अमरोहा में दो बेटियों की हत्या कर मां ने आत्महत्या का प्रयास किया
Modified Date: February 10, 2025 / 11:45 pm IST
Published Date: February 10, 2025 11:45 pm IST

अमरोहा (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) अमरोहा जिले के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर खुर्द गांव में 30 वर्षीय एक महिला ने सोमवार को अपनी दो बेटियों की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद का भी गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने सोमवार को बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो बच्चियों अनुष्का (आठ) और किट्टू (पांच) की उनकी मां सोनिया ने गला दबाकर हत्या कर दी तथा खुद भी अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि सोनिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने बताया कि सोनिया का अपने पति कोपन से कुछ विवाद था और सोमवार को कोपन गुरुग्राम गया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। भाषा सं आनन्द सिम्मी

 ⁠

सिम्मी


लेखक के बारे में