दर्दनाक सड़क हादसा: बेकाबू होकर बाइक को रौंदा तेज रफ्तार ट्रक, मौके पर ही मां बेटी की मौत
दर्दनाक सड़क हादसा: बेकाबू होकर बाइक को रौंदा तेज रफ्तार ट्रक, मौके पर ही मां बेटी की मौत! Mother daughter death in road accident
Uncontrolled car collided with tree
गाजियाबाद: Mother daughter death in road accident गाजियाबाद में मंगलवार सुबह बेकाबू ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गयी तथा बाइक चला रहा उसका पति और दो बेटियां घायल हो गयी। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) इराज राजा ने मंगलवार को बताया कि घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई।
Mother daughter death in road accident उन्होंने बताया कि बुलंदशहर जिले के कमालपुर अरनिया निवासी अब्दुल वहाब दो दिन पहले अपनी पत्नी शमा परवीन (38) तथा तीन बेटियों कशिश (11), आलिया (छह) तथा माहिरा (तीन) के साथ साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर स्थित अपनी ससुराल आए थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे वह सभी को साथ लेकर बाइक से घर लौट रहे थे और जैसे ही वह लाल कुआं क्षेत्र के लाल कुआं-छपरौला रोड पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
राजा ने बताया कि ट्रक के पहिये के नीचे कुचलने से शमा परवीन और गोद में ली हुई बेटी माहिरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अब्दुल वहाब और उनकी दो बेटियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची वेव सिटी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शमा परवीन और माहिरा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
Read More: फीका हुआ नए साल का जश्न, राजधानी में इतने दिनों के लिए धारा-144 लागू, आदेश जारी
वेव सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि चालक कुछ दूरी पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है। उनके मुताबिक, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।

Facebook



