दर्दनाक सड़क हादसा: बेकाबू होकर बाइक को रौंदा तेज रफ्तार ट्रक, मौके पर ही मां बेटी की मौत

दर्दनाक सड़क हादसा: बेकाबू होकर बाइक को रौंदा तेज रफ्तार ट्रक, मौके पर ही मां बेटी की मौत! Mother daughter death in road accident

दर्दनाक सड़क हादसा: बेकाबू होकर बाइक को रौंदा तेज रफ्तार ट्रक, मौके पर ही मां बेटी की मौत

Uncontrolled car collided with tree

Modified Date: December 13, 2022 / 10:21 pm IST
Published Date: December 13, 2022 9:51 pm IST

गाजियाबाद: Mother daughter death in road accident गाजियाबाद में मंगलवार सुबह बेकाबू ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गयी तथा बाइक चला रहा उसका पति और दो बेटियां घायल हो गयी। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) इराज राजा ने मंगलवार को बताया कि घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई।

Read More: हटाए गए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक, 2 डॉक्टर्स पर भी बड़ी कार्रवाई, इस वजह से चिकित्सा शिक्षा विभाग लिया फैसला

Mother daughter death in road accident उन्होंने बताया कि बुलंदशहर जिले के कमालपुर अरनिया निवासी अब्दुल वहाब दो दिन पहले अपनी पत्नी शमा परवीन (38) तथा तीन बेटियों कशिश (11), आलिया (छह) तथा माहिरा (तीन) के साथ साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर स्थित अपनी ससुराल आए थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे वह सभी को साथ लेकर बाइक से घर लौट रहे थे और जैसे ही वह लाल कुआं क्षेत्र के लाल कुआं-छपरौला रोड पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

 ⁠

Read More: गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए बॉयफ्रेंड बने लुटेरे, अब खानी पड़ रही है जेल की हवा 

राजा ने बताया कि ट्रक के पहिये के नीचे कुचलने से शमा परवीन और गोद में ली हुई बेटी माहिरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अब्दुल वहाब और उनकी दो बेटियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची वेव सिटी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शमा परवीन और माहिरा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

Read More: फीका हुआ नए साल का जश्न, राजधानी में इतने दिनों के लिए धारा-144 लागू, आदेश जारी 

वेव सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि चालक कुछ दूरी पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है। उनके मुताबिक, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।