उप्र में मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, दो लोगों की मौत

उप्र में मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, दो लोगों की मौत

उप्र में मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: June 16, 2022 11:41 am IST

बलिया (उत्तर प्रदेश), 16 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थानाक्षेत्र में चिलकहर गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह एक मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक (शहर) प्रीति त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि गड़वार थानाक्षेत्र के चिलकहर गांव के पास फेफना-रसड़ा मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह एक मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो गई, जिसमें विनोद सिंह उर्फ नथुनी सिंह (55) तथा नमोनारायण सिंह (50) की मौत हो गई। वहीं, पुष्पा सिंह (50) गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुष्पा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के समय नमोनारायण सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर विनोद सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह को चिलकहर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे।

 ⁠

भाषा सं जफर अविनाश निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में