पीलीभीत में सांड से टकराकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
पीलीभीत में सांड से टकराकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
पीलीभीत (उप्र), पांच मई (भाषा) पीलीभीत जिले में घुंघचाई थाना क्षेत्र में छुट्टा सांड से टकराकर मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि युवक एक राइस मिल का कर्मचारी था।
पुलिस ने बताया कि भगवंतापुर गांव निवासी आकाश राठौर रविवार रात एक राइस मिल से काम खत्म करके घर लौट रहा था। रास्ते में गुलदरिया भूप सिंह गांव के निकट एक पेट्रोल पंप के पास उसकी मोटरसाइकिल अचानक सड़क पर आए छुट्टा सांड से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में आकाश को गंभीर चोट आई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा सं. सलीम सुरभि
सुरभि

Facebook



