मऊ में डंपर से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

मऊ में डंपर से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 06:59 PM IST

मऊ (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) मऊ जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर शनिवार सुबह एक मोटरसाइकिल सवार युवक को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के खटीक टोला निवासी सतीश सोनकर (35) के रूप में हुई है। वह सब्जी का व्यापारी था और रोज की तरह शनिवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे सब्जी मंडी बलिया मोड़ की ओर जा रहा था तभी एक डंपर ने उसे कुचल दिया और वहां से भाग गया।

सतीश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी