ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 09:49 AM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 09:49 AM IST

अमेठी (उप्र), 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जायस क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार रात जायस थाना क्षेत्र के मोअज्जमगंज के पास एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार संदीप कुमार (22) की मौत हो गयी तथा कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्स रायबरेली में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना