अमेठी (उप्र), 14 दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली-सुलतानपुर राजमार्ग पर रविवार को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और उसकी बहन घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान विकास मौर्य (19) के तौर पर हुई है जबकि उसकी बहन पिंकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) फुर्सतगंज में भर्ती है।
थाना फुर्सतगंज के प्रभारी निरीक्षक नंद हौसिला यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ट्रक चालक गाड़ी समेत फरार हो गया, जिसकी तलाश सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व अन्य स्रोतों के माध्यम से की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान