लखनऊ, आठ फरवरी (भाषा) एक निजी कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 4,600 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘हेल्थ एटीएम’ लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
कंपनी ‘इंडिया हेल्थ लिंक’ के मुताबिक, स्थापित किए जाने वाले ‘हेल्थ एटीएम’ से व्यक्ति विभिन्न स्वास्थ्य जांच करा सकेगा।
कंपनी के सह संस्थापक एवं अध्यक्ष स्वदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इन ‘हेल्थ एटीएम’ के जरिये लोग 20 से अधिक स्वास्थ्य संबंधी जांच जैसे रक्तचाप, वजन, शरीर का तापमान और ईसीजी 10 मिनट के भीतर करा सकेंगे और उन्हें तुरंत इसकी रिपोर्ट मिल जाएगी।
भाषा राजेंद्र शफीक
शफीक