मिट्टी की दीवार ढही : मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत

मिट्टी की दीवार ढही : मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत

मिट्टी की दीवार ढही : मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत
Modified Date: December 28, 2023 / 10:04 pm IST
Published Date: December 28, 2023 10:04 pm IST

बहराइच (उप्र), 28 दिसम्बर (भाषा) बहराइच जिले के रूपईडीहा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में बृहस्पतिवार को मिट्टी की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई तथा दो बच्चे घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूपईडीहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में कुछ बच्चे वारिस अली नामक व्यक्ति के मिट्टी से बने मकान के बाहर खेल रहे थे।

उन्होंने बताया कि अचानक घर की पुरानी दीवार ढह गयी और उसके मलबे में पांच बच्चे दब गये।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक मुख्तार (14) और उसके सगे भाई अफ्तार अली (सात) तथा ननिहाल आए उनके ममेरे भाई नसरुद्दीन (10) की मौत हो चुकी थी।

सूत्रों ने बताया कि साथ में खेल रहे इमामुद्दीन (दो) और मेराजुद्दीन (छह) गंभीर रूप से घायल हो गये तथा दोनों को बाबागंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर दोनों बच्चों को बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चों के परिवार वालों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पंचनामा के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में