मुजफ्फरनगर: ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार युवक और उसके भतीजे की मौत

मुजफ्फरनगर: ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार युवक और उसके भतीजे की मौत

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 07:50 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 07:50 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज गति से गुजर रहे एक ट्रक की टक्‍कर से एक बाइक सवार युवक और उसके एक वर्षीय भतीजे की मौत हो गई जबकि उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजकुमार सैनी ने बताया कि यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़कली कट के पास हुआ।

मृतक की पहचान भरत (23) के रूप में हुई है। वह अपनी भाभी जयंती और उनके एक वर्षीय बच्चे के साथ यमुनानगर से बरेली जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में भरत और उसके भतीजे की मौत हो गयी, जबकि बच्चे की मां घायल हो गई। उन्होंने बताया कि जयंती को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

सीओ ने कहा कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष