मुजफ्फरनगर : अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत

मुजफ्फरनगर : अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत

मुजफ्फरनगर : अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत
Modified Date: December 4, 2023 / 10:08 pm IST
Published Date: December 4, 2023 10:08 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), चार दिसंबर (भाषा) जिले के खतौली क्षेत्र में खतौली-मीरापुर मार्ग पर रामनगर गांव के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बताया कि मोटरसाइकिल से जा रही इल्मा (17) और उसके भाई सादात (18) को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दोनों एक शादी समारोह से वापस अपने गांव लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया।

 ⁠

रविशंकर ने बताया कि पुलिस ने चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं जफर

धीरज

धीरज


लेखक के बारे में