उप्र : मुजफ्फरनगर में पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला की हत्या की

उप्र : मुजफ्फरनगर में पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला की हत्या की

उप्र : मुजफ्फरनगर में पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला की हत्या की
Modified Date: May 17, 2025 / 07:44 pm IST
Published Date: May 17, 2025 7:44 pm IST

मुजफ्फरनगर, 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के कादीपुर गांव में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला की उसके पड़ोसी ने कुदाल से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर ने संवाददाताओं को बताया कि कादीपुर गांव में शनिवार को कलावती (60) की उसके पड़ोसी सुशील कुमार ने कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने सुशील कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 ⁠

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़िता और आरोपी सुशील कुमार के बीच किसी अज्ञात मुद्दे पर झगड़ा हुआ था।

सीओ ने कहा, ‘इस झगड़े के दौरान आरोपी ने महिला पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।’

उन्होंने कहा, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।’

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में