उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: June 12, 2025 / 10:30 am IST
Published Date: June 12, 2025 10:30 am IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 12 जून (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

घटना छपार थाना क्षेत्र के दतियाना गांव में बुधवार देर रात की है।

पुलिस ने बताया कि दीपक और विनोद कुमार के बीच खेत से जुड़े विवाद को लेकर बहस शुरू हो गई जिसके बाद ये झड़प में बदल गई। उसने बताया कि इस दौरान गोलीबारी भी हुई।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार गोलीबारी में दीपक (26) की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायल विनोद कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक प्रजापत ने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है और एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।’’

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में