मुजफ्फरनगर, 16 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मीरापुर थाना क्षेत्र के मुझेड़ा गांव में सोमवार रात टायर पंक्चर की अपनी दुकान में सो रहे दुकानदार फरमान (24) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
जानसठ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) यतेंद्र सिंह नागर ने पत्रकारों को बताया कि फरमान अपनी दुकान के बाहर मृत पाया गया था और उसके शरीर पर गोली लगने के निशान थे।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच में जुटी है।
भाषा सं आनन्द मनीषा जितेंद्र
जितेंद्र