मुजफ्फरनगर में छात्र आत्महत्या मामले में प्राचार्य गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में छात्र आत्महत्या मामले में प्राचार्य गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना स्थित डीएवी कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार को शनिवार को एक छात्र के आत्महत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी प्राचार्य के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था और उसी के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में डीएवी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक संजीव सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
जिले के बुढ़ाना कस्बे में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्जवल राणा (22) ने नौ नवंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने प्राचार्य प्रदीप कुमार, प्रबंधक अरविंद गर्ग, संजीव सिंह और तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
पुलिस ने बताया कि बुढ़ाना के डीएवी कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार को 22 वर्षीय छात्र की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी

Facebook



