मुजफ्फरनगर : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
मुजफ्फरनगर : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
मुजफ्फरनगर (उप्र) चार जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ मार्ग पर रविवार शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार युवक, उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज शाम जानसठ रोड पर नई मंडी पुलिस थाने के अंतर्गत, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार सोनू (30) उसकी पत्नी राधिका (27) और 10 वर्षीय बेटी रिया की मौत हो गई और छह वर्षीय बेटा कला गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रजापत ने यहां पत्रकारों को बताया कि यह घटना तब हुई जब पीड़ित मोटरसाइकिल से अपने गांव जादोदा लौट रहे थे।
पुलिस अधीक्षक(नगर) ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घायल को देखने के लिए अस्पताल गए।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज

Facebook


