Sharabi Patni ki Kahani: ‘दारू पीकर बेकाबू हो जाती है मेरी पत्नी…बेरहमी से करती है ऐसा काम, फिर भाग जाती है मायके’ पति की गुहार सुनकर भर आई पुलिस वालों की आंखें
Sharabi Patni ki Kahani: 'दारू पीकर बेकाबू हो जाती है मेरी पत्नी...करती है ऐसा काम, फिर भाग जाती है मायके' पति की गुहार सुनकर भर आई पुलिस वालों की आंखें
उन्नाव: Sharabi Patni ki Kahani उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करने की मांग की है। अब तक आपने देखा होगा कि महिलाएं पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवातीं हैं, लेकिन यहां मामला कुछ अलग है। पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करने की मांग की है। फिलहाल पीड़ित पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Sharabi Patni ki Kahani मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले गंगासेवक शनिवार को थाने पहुंचा और दहाड़ मारकर रोने लगा। गंगासेवक की हरकत देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। इसके बाद वह थाना प्रभारी के पास पहुंचा और चीख-चीखकर रोने लगा। जब थाना प्रभारी ने गंगासेवक से पूछा कि क्या हुआ तो उसने जो बताया उसे जानकर थाना प्रभारी के भी होश उड़ गए।
गंगासेवक की मानें तो उसकी पत्नी आदतन शराबी है। उसे शराब की इतनी लत लग चुकी है कि वो बिना दारू पिये नहीं रह सकती। गंगासेवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी शराब पीने के बाद बेकाबू हो जाती है और मेरे साथ मारपीट करती है। हद तो तब हो जाती है जब भी ऐसी घटना होने पर गंगासेवक पुलिस के पास शिकायत करता है तो उसकी पत्नी मायके भाग जाती है।
▶️उन्नाव में शराबी पत्नी की पिटाई से परेशान पति पहुंचा थाने
▶️कोतवाल के सामने रोकर बताया अपना दुखड़ा
▶️बोला- शराब पीने के बेकाबू हो जाती है पत्नी, फिर करती है पिटाई
▶️पुलिस से शिकायत पर मायके भाग जाती है पत्नी#UPNews | #UttarPradesh | #Unnao | #DrunkenWife | @unnaopolice pic.twitter.com/Wpout4pykb
— IBC24 News (@IBC24News) December 17, 2023

Facebook



