Sukma Naxal Attack Today: पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुआ CRPF का ASI, एक जवान घायल, बाजार के लिए नकली पार्टी पर हुआ हमला

Sukma Naxal Attack Today: पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुआ CRPF का ASI, एक जवान घायल, बाजार के लिए नकली पार्टी पर हुआ हमला

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 10:02 AM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 10:15 AM IST

सुकमा: Sukma Naxal Attack Today छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार नक्सली हमले हो रहे हैं। नक्सली लगातार सुरक्षा जवानों पर हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि सुकमा जिले में एक और नक्सली घटना हुई है। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया है और एक घायल हो गया है। फिलहाल पूरे इलाके में CRPF और DRG जवानों की सर्चिंग जारी है।

Read More: Covid New Variant JN.1: फिर दस्तक दे रहा कोरोना! नए वैरिएंट से हुई एक की मौत, अलर्ट मोड पर प्रशासन… 

Sukma Naxal Attack Today मिली जानकारी के अनुसार बेदरे गांव के साप्ताहिक बाजार के लिए निकली सुरक्षा जवानों की टीम पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने हमला कर दिया। इस हमले में CRPF का ASI शहीद हो गया है। वहीं, एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान को बेदरे कैंप लाया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

Read More: Surat Diamond Bourse: उद्घाटन से पहले एनसीपी नेता का बड़ा बयान, बोले- इस कारोबार केंद्र से जाएगी लाखों लोगों की नौकरियां…

गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी नक्सलियों ने पखांजूर इलाके में एक वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें एक BSF का एक जवान शहीद हो गया था। कल पुलिस की टीम ने सर्चिंग के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी नक्सली आईईडी ब्लास्ट सहित अन्य वारदातों में शामिल थे।

Read More: शुक्र गोचर के बाद से खुल गया इन राशि वालों की किस्मत का ताला, आज से होगी धन वर्षा, मिलेगी ताबड़तोड़ तरक्की

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp