UP News: 4 कमरों के घर के पते में रजिस्टर्ड है 4,271 वोटर के नाम, AI ने यूपी के इस जिले पकड़ी बड़ी गलती, अधिकारी और मकान मालिक हुए हैरान

UP News: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान प्रदेश के महोबा जिले में 4 कमरे वाले एक घर के पते पर 4,271 वोटर के नाम दर्ज मिले है।

UP News: 4 कमरों के घर के पते में रजिस्टर्ड है 4,271 वोटर के नाम, AI ने यूपी के इस जिले पकड़ी बड़ी गलती, अधिकारी और मकान मालिक हुए हैरान

UP News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: September 17, 2025 / 03:04 pm IST
Published Date: September 17, 2025 3:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में हो रहा वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्य।
  • वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के दौरान महोबा से सामने आई हैरान करने वाली जानकारी।
  • 4 कमरे वाले एक घर के पते पर 4,271 वोटर के नाम है दर्ज ।

UP News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुछ महीनों बाद होने वाले है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां वोटर लिस्ट में एक बड़ी गड़बड़ी मिली है। यहां वोटर लिस्ट रिवीजन में 4 कमरे वाले एक घर के पते पर 4,271 वोटर के नाम दर्ज मिले है। इसमें सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि, इस गड़बड़ी को पकड़ने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का महत्वपूर्ण रोल रहा।

AI ने अपने सिस्टम के जरिए उन वोटों की पहचान की है जो बोगस वोट हो सकते हैं। AI ने जिन वोटों को फर्जी या बोगस वोट के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है, अब उन्हें एरिया के BLO से सत्यापन करवाया जा रहा है। यह मामला महोबा जिले के जैतपुर गांव में मकान नंबर – 803 का है।

यह भी पढ़ें: Khargone Crime News: युवती के साथ पड़ोसी युवक रोज करता था गन्दा काम, विरोध किया तो रास्ते में रोका और कर दिया ये कांड, अब पुलिस कर रही दरिंदें की तलाश

 ⁠

चार कमरों के घर में 4,271 वोटर के नाम दर्ज

UP News: सबसे हैरानी की बात ये है कि, मोहबा जिले के जैतपुर गांव में जीस पते पर ,271 वोटर रजिस्टर्ड हैं, उस पते पर सिर्फ 10 लोग रहते हैं। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद जांच के लिए आयोग ने अधिकारियों को मौके पर भेजा है। मकान नंबर 803 मज्जो के नाम पर रजिस्टर्ड है। मकान की मालिक मज्जो ने बताया कि, वो इस मामले से पूरी तरह अनजान थीं कि आखिर उनके घर पर 4,271 वोटर कैसे रजिस्टर हो गए। मज्जो कहती हैं कि पहले, मकान की मालकिन उनकी मां थीं जिनका नाम उजिया था। इसी घर में रहने वाले रशीद कहते हैं कि, ये जानकर हम लोग भी हैरान-परेशान हैं। इस मामले की जांच होनी चाहिए। इतने सारे वोटर एक ही मकान नंबर पर कैसे दर्ज हो गए? रशीद कहते हैं कि इतनी मतदाता संख्या तो पूरे वार्ड की नहीं है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand Road Accident News: एसयूवी और ऑटोरिक्शा में हुई टक्कर, ढाई साल के बच्चे समेत तीन की मौत

एक और ग्राम पंचायत से सामने आया ऐसा ही मामला

UP News: इतना ही नहीं महोबा जिले के एक और ग्राम पंचायत पनवाड़ी से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां भी वार्ड नंबर 13 में मकान नंबर 996 के पते पर 185 लोगों के नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड है। वहीं दूसरी तरफ स्टर्ड हैं. वहीं मकान नंबर 997 पर 243 वोटर्स के नाम दर्ज हैं, लेकिन जो सच्चाई है वो कुछ और ही है। दोनों हो घरों में केवल 6 लोग रहते हैं। इन दोनों मकानों के मालिक खुद भी हैरान हैं कि आख़िरकार ये हुआ कैसे? इस मामले पर पनवाड़ी गांव के बीएलओ जय प्रकाश वर्मा का कहना है कि ये कमियां सूची पुनरीक्षण के दौरान सामने आई हैं। इन्हें ठीक कराने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.