नकवी आगरा में हुनर हाट का उद्घाटन बृहस्पतिवार को करेंगे

नकवी आगरा में हुनर हाट का उद्घाटन बृहस्पतिवार को करेंगे

नकवी आगरा में हुनर हाट का उद्घाटन बृहस्पतिवार को करेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: May 18, 2022 10:59 pm IST

आगरा, 18 मई (भाषा) कौशल को शान और कला को पहचान दिलाता कौशल कुबेरों का कारवां हुनर हाट आगरा में 18 से 29 मई तक आयोजित किया जायेगा। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

बयान के अनुसार, 12 दिन तक चलने वाले इस हाट में देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वदेशी दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर, कलाकार अपने दुर्लभ और हस्तनिर्मित उत्पाद के साथ हिस्सा लेंगे ।

इसमें कहा गया है कि हाट का औपचारिक उद्घाटन 19 मई को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं राज्यसभा में उप नेता मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे और इस मौके पर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे ।

 ⁠

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में