बिजनौर में नयी फ्रोजन पोटैटो फ्राइज इकाई का उद्घाटन
बिजनौर में नयी फ्रोजन पोटैटो फ्राइज इकाई का उद्घाटन
बिजनौर, दो मार्च (भाषा) बेल्जियम स्थित एग्रिस्टो मासा प्राइवेट लिमिटेड और भारत की मासा ग्लोबल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार को एक नयी फ्रोजन पोटैटो फ्राइज इकाई की स्थापना की। इस इकाई का उद्घाटन बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, ”बिजनौर-चांदपुर मार्ग पर स्थित एग्रिस्टो मासा इकाई वर्तमान में आलू के लच्छों का उत्पादन करती है। नयी फ्रोजन पोटैटो फ्राइज इकाई की स्थापना होने से उद्यम में 750 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा और लगभग ढाई हजार किसानों को इससे लाभ मिलेगा।”
एग्रिस्टो के अंतरराष्ट्रीय विस्तार निदेशक क्रिस्टोफ वैलेयस ने इस बात पर जोर दिया कि बिजनौर संयंत्र दूरदर्शी दृष्टिकोण और तकनीकी विशेषज्ञता का बेहतर संयोजन है।
फ्लैंडर्स (बेल्जियम का डच भाषी क्षेत्र) के मंत्री मैथियास डिपेंडेले ने कहा, ”यह संयंत्र भारत और बेल्जियम के फ्लैंडर्स क्षेत्र के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है। यह भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने के लिए बेल्जियम की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।”
भाषा
सं. सलीम पारुल
पारुल

Facebook



